भिवंडी में ताश के पत्तों की तरह ढही इमारत, 4 की मौत बचाव कार्य जारी
मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की घोषणा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Bhivandi Building Collapse Update: मुंबई. भिवंडी के वालपाड़ा के कैलाश नगर गांव में आज दोपहर 1.45 बजे दो मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. अब तक 14 लोगों को मलबे से बचा कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इमारत में अभी कुछ लोगों के फंसे होने की संभावना है.युद्ध स्तर पर बचाव कार्य चल रहा है. (Building collapses like a house of cards in Bhiwandi, 4 killed, rescue operation underway)
हादसे की सूचना मिलने पर भिवंडी फायर ब्रिगेड, जवान, पुलिस मौके पर पहुंचे थे, उसके बाज एनडीआरएफ को बुलाया गया. साथ ही मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. मलबे में अब भी कुछ लोगों के फंसे होने की संभावना है.
वर्धमान कंपाउंड कैलासनगर (वालपाड़ा) में आज दोपहर करीब 1.45 बजे जी-2 बिल्डिंग गिर गई. इस इमारत का निर्माण 10 वर्ष पहले ही किया गया था. इमारत की दूसरी मंजिल पर करीब तीन से चार परिवार रहते थे. निचली मंजिल पर मजदूर काम कर रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि ये सभी लोग इमारत के मलबे के नीचे दबे हुए हैं.
रेस्क्यू टीम ने एक महिला और एक छोटे बच्चे को मलबे के नीचे से सुरक्षित निकाल लिया है.
ठाणे से सात से आठ एंबुलेंस पहुंचीं
ठाणे जिला सर्जन डॉ. कैलाश पवार ने बताया कि इस हादसे के बाद ठाणे जिला अस्पताल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर ठाणे से सात से आठ एंबुलेंस रवाना कर दी है. साथ ही भिवंडी के इंदिरा गांधी अस्पताल में मलबे के नीचे से निकाले जा रहे नागरिकों के इलाज के लिए विशेष कक्ष बनाने का आदेश दिए गए हैं.
जिला अधिकारी, तहसीलदार-भिवंडी, आपदा प्रबंधन अधिकारी-ठाणे नगर निगम, ग्राम सेवक-भिवंडी ग्रामीण, पुलिस उपायुक्त सर्किल-02, भिवंडी पुलिस कर्मचारी, दंगा पुलिस, सरकारी उपजिला अस्पताल भिवंडी स्टाफ-10 एम्बुलेंस, भिवंडी फायर ब्रिगेड-01, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अधिकारी 01-आइशर टेंपो, ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल (टीडीआरएफ) के जवान-01 बस वाहन, आपदा प्रबंधन कक्ष के कर्मियों (ठाणे नगर निगम, ठाणे) के साथ बचाव कार्य में लगे हैं.
इमारत के मलबे के नीचे फंसे कुल 14 निवासियों को घटना स्थल पर ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल के कर्मियों की मदद से बचाया गया और उन्हें इलाज के लिए सरकारी उपजिला अस्पताल भिवंडी में भर्ती कराया गया.
मृतकों के नाम
नवनाथ सावंत (40) , लक्ष्मीदेवी महतो (26) है. अन्य 2 मृतकों की पहचान की जा रही है.
मृतकों के परिवार को 5 लाख मुआवजा
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को सरकारी राहत कोष से 5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.