Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

20 लाख की सुपारी में संजीव जीवा की हत्या, अशरफ ने दी थी जीवा को मारने की सुपारी

लखनऊ सिविल कोर्ट रूम में हुई हत्या की खुल रही परतें

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. कुख्यात अपराधी संजीव जीवा (Sanjiv Jiva) की हत्या करने वाले विजय यादव (Vijay Yadav) को 20 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. पुलिस की तफ्तीश में इसका खुलासा हुआ है. हालांकि विजय यादव को सुपारी की रकम हत्या के बाद दी जानी थी. रिवाल्वर के अलावा उसे कुछ नहीं मिला, हत्या का इल्ज़ाम सिर आ गया. जौनपुर जिले के सिरकी गांव का रहने वाले जीवा के हत्यारे विजय यादव से पुलिस पूछताछ कर रही है. (Sanjeev Jeeva was killed in Supari worth 20 lakhs, Ashraf had given Supari to kill Jeeva) 
साहिबाबाद सिविल कोर्ट रुम में हुए इस हत्याकांड में दो पुलिस कांस्टेबल और एक बच्ची को भी गोली लगी थी. तीनों का इलाज किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल जाकर तीनों घायलों का हालचाल पूछा था. अपराधियों के लिए काल बन चुकी योगी सरकार में बड़े अपराधी नौसिखियों के जरिए अपना बदला ले रहे हैं. नौसिखिया अपराधी यह जानते हुए भी कि उनका भी यही हश्र होने वाला है फिर भी लालच में हत्या कर लोगों जान ले रहे हैं भले ही वह अपराधी ही है.
   डॉक्टर की निगरानी में हुई पूछताछ
जेसीपी, डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी की मौजूदगी में पुलिस ने पहले डॉक्टरों से पूछा कि विजय यादव बात करने की स्थिति में है. डॉक्टरों ने कहा कि उससे कुछ देर ही पूछताछ कीजिएगा. पूछताछ में पुलिस के हर सवाल का उसने बेबाकी से जवाब दिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा भी कि सच छिपा क्यों रहे हो? इस पर वह बोला जो सच है, वही बता रहे
हैं. इसमें कुछ भी झूठ नहीं है.
    नेपाल कनेक्शन आया सामने 
पूछताछ के दौरान विजय यादव ने बताया कि उसे जीवा की हत्या के लिए अशरफ ने सुपारी दी थी.
अशरफ ने कहा था कि उसके भाई अतीफ को जेल में
जीवा  बहुत परेशान करता है. मार दो … उसे 20 लाख रुपए देंगे. विजय ने बताया कि एक दोस्त ने काठमांडू में अशरफ से मिलवाया था. वह दो दिन वहां रुका था.
    अशरफ के  दोस्त ने दिया था असलहा 
विजय ने पुलिस को बताया कि अशरफ के एक दोस्त ने कैसरबाग बस अड्डे के पास असलहा दिया था. अशरफ के आदमी ने ही वकील की ड्रेस दी थी. वही
कोर्ट तक लाया था. उसने जीवा की पहचान कराई थी. ड्रेस देने वाले आदमी ने उसे कोर्ट के अंदर पहुंचाया था.

Related Articles

Back to top button