Breaking Newsमुंबई

योग दिवस पर बीएमसी सभी 24 वार्डों में लगाएगी योग शिविर

बीएमसी के शिव योग केंद्र में अब तक 15 हजार हितग्राही ले चुके हैं प्रशिक्षण

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) यानी बुधवार (21 जून, 2023) को मुंबईकरों के स्वास्थ्य और दैनिक जीवन को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए मुंबई महानगर के 24 वार्डों में स्थित शिव योग केंद्रों में योग शिविरों का आयोजन किया गया है.  अगले छह महीनों में, ‘फिट मुंबई’ मूवमेंट के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं और  गतिविधियों संचालित की जाएंगी. (BMC will organize yoga camp in all 24 wards on Yoga Day)

मनपाके आयुक्त एवं प्रशासक इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्त सुधाकर शिंदे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वास्थ्य की अवधारणा में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को भी महत्व दिया है. वर्तमान समय में दैनिक कार्यों की भागदौड़ और तनाव के कारण जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय विकार और अवसाद की दर बढ़ रही है. इसलिए वर्ष 2022 में लोक स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विभाग स्तर पर नि:शुल्क शिव योग केंद्र प्रारंभ किए गए हैं. मनपा के 24 विभागों में कुल 131 शिव योग केंद्र काम कर रहे हैं और वर्तमान में 6163 लाभार्थी योग प्रशिक्षण का लाभ उठा रहे हैं. जून 2022 से अब तक कुल 15 हजार 77 हितग्राही योग प्रशिक्षण से लाभान्वित हो चुके हैं.

इस वर्ष मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा योग दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों को क्रियान्वित किया जाएगा. इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “मानवता के लिए योग” है. विभाग स्तर पर शिव योग केंद्रों में आम जनता में योग और स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए सभी विभागों के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी योग प्रशिक्षण संस्थानों के समन्वय से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे.

अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगस्त 2019 में फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी. मनपा ने कोविड महामारी की चपेट से बाहर आने के बाद भारत के राष्ट्रीय अभियान ‘फिट इंडिया’ की तर्ज पर ‘फिट मुंबई’ की शुरुआत की है. अभियान के पीछे मनपु की अवधारणा स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में मुंबईकरों के बीच जागरूकता पैदा करना और लागू करना है. इसी अवधारणा के तहत इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बीएमसी  ‘फिट मुंबई’ कार्यक्रम को लागू करेगी.

यह है ‘फिट मुंबई’ पहल

‘फिट मुंबई’ पहल का मुख्य उद्देश्य गैर-चलने वालों को चलने के लिए, चलने वालों को दौड़ने के लिए और धावकों को तेजी से दौड़ने के लिए प्रोत्साहित करके जागरूकता पैदा करना है. साथ ही, इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को न केवल दौड़ने की आदत डालना है बल्कि उन्हें नियमित रूप से 30 से 40 मिनट के लिए कुछ शारीरिक व्यायाम करने की आदत डालना है.

दिसंबर में होगी हाफ मैराथन

मनपा ‘फिट मुंबई’ अभियान के एक भाग के रूप में दिसंबर 2023 में ‘फिट मुंबई बीएमसी हाफ मैराथन’ आयोजित करने की योजना बना रहा है. साथ ही, मुंबईकरों के लिए सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों को लागू किया जाएगा. वर्तमान में कार्यरत शिव योग केंद्रों के माध्यम से स्वस्थ शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग, ध्यान व प्राणायाम की शिक्षा दी जाएगी. इसके अलावा वाकथॉन, प्लोगथॉन, श्रमदान आदि के माध्यम से ठोस कचरा प्रबंधन, स्वच्छ भारत अभियान और विभिन्न स्वच्छता अभियान जैसी गतिविधियों को क्रियान्वित किया जाएगा.

फिट मुंबई’ का प्रोमो रन सफल

17 दिसंबर 2023 को होने वाली हाफ मैराथन की तैयारी के लिए 26 फरवरी 2023 को ‘प्रोमो रन’ का आयोजन किया गया था. इसमें करीब 5 हजार मुंबईकरों ने हिस्सा लिया. साथ ही अनुमान है कि दिसंबर में होने वाली ‘बीएमसी हाफ मैराथन’ में 12 हजार से ज्यादा मुंबईकर हिस्सा लेंगे.

 

Related Articles

Back to top button