Breaking Newsदिल्लीदेश

शराब घोटाले में AAP नेता संजय सिंह गिरफ्तार, सुबह ईडी ने डाला था आवास पर छापा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली, आम आदमी पार्टी के नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh Arrested) को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. सुबह उनके आवास पर ईडी के अधिकारियों ने छापेमारी की थी. शराब नीति घोटाले में मिले सबूत के आधार पर संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है. (AAP leader Sanjay Singh arrested in liquor scam, ED raided his residence in the morning)
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की  बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में जमानत पर सुनवाई से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुबह 7 बजे आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के परिसरों पर छापेमारी की. यह छापेमारी दिल्‍ली में पूर्व में लागू की गई आबकारी नीति के सिलसिले में डाली गई थी. शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं. ईडी की टीम सुबह संजय सिंह के आवास तलाशी ली थी.

 

ईडी के अधिकारियों ने संजय सिंह के अलावा मामले से जुड़े अन्य लोगों के परिसरों पर भी छापेमारी की. सिसोदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से 15 सितंबर को दोनों पक्षों के वकीलों के संयुक्त अनुरोध के बाद सुनवाई 4 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और ईडी के खिलाफ पूर्व उपमुख्यमंत्री की दो विशेष अनुमति याचिकाएं बुधवार के लिए सूचीबद्ध हैं. वह कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग जांच का सामना कर रहे हैं और फरवरी 2023 से जेल में हैं.

इस बीच, दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा और व्यवसायी दिनेश अरोड़ा को घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी. अरोड़ा और राघव मगुंटा दोनों को ईडी ने गिरफ्तार किया था और फिलहाल दोनों जमानत पर हैं.

शराब घोटाला मामले में ED की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम दर्ज है. सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक 1 अक्टूबर 2022 को सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा ने जांच एजेंसी के सामने संजय सिंह की भूमिका को लेकर कहा, “मेरे (दिनेश अरोड़ा) रेस्टोरेंट अनप्लग्ड कोर्टयार्ड की एक पार्टी में संजय सिंह के जरिए मेरी मुलाकात मनीष सिसोदिया से हुई थी. संजय सिंह के कहने पर मैंने चेक के जरिए कई रेस्टोरेंट के मालिकों से बात की और दिल्ली असेंबली इलेक्शन के चलते पार्टी फंड के लिए 82 लाख रुपए इकठ्ठा किए. ये पैसा मनीष सिसोदिया को दिया गया था.” दिनेश अरोड़ा ने यह भी बताया कि अमित अरोड़ा जो सार्थक फ्लेक्स के रिटेल लाइसेंस होल्डर है उसने पीतमपुरा स्थित अपनी शराब की दुकान को ओखला इलाके में ट्रांसफर कराने में मदद मांगी. दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में बताया कि उनकी मनीष सिसोदिया से 5 से 6 बार बात हुई थी. मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर भी संजय सिंह के साथ केजरीवाल से मुलाकात की थी.
  संजय सिंह के घर ईडी रेड पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “पिछले एक साल से हम लोग शराब घोटाला देख रहे है. कहीं कुछ नहीं मिला है. जांच एजेंसियों को अब तक एक भी पैसा नहीं मिला है. कोई रिकवरी नहीं हुई है. बहुत रेड इन लोगों ने करवाया है. संजय सिंह के घर पर कुछ नहीं मिला. हमारे खिलाफ कई आरोप लगाए जा रहे, लेकिन कुछ नहीं मिला.

संजय सिंह की गिरफ्तारी पर I.N.D.I.A के नेताओं ने केंद्र सरकार पर तीखी टिप्पणी की है. वहीं भाजपा का कहना है कि हथकड़ी धीरे-धीरे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीब पहुंच गई है. घोटाला करने वालों को हिसाब चुकाना ही पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button