Breaking Newsधर्ममुंबई

नवरात्रि और छठ पूजा के लिए गणेशोत्सव जैसी सुविधाएं, पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा की बैठक के मनपा ने निकाला सर्कुलर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका में आज उपनगर के पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा की बैठक के बाद नवरात्रि उत्सव और छठ पूजा के लिए गणेशोत्सव जैसी सुविधाएं देने का सर्कुलर जारी किया है. आज हुए बैठक में एक खिड़की योजना के तहत अनुमति देने, मंडलों से लिया जाने वाला परमिट शुल्क, फायर ब्रिगेड शुल्क माफ कर दिया गया है. अब नाम मात्र का केवल 100 रूपए शुल्क ही वसूला जाएगा. हालांकि इसमें कमर्शियल मंडलों को शामिल नहीं किया गया है. (Facilities like Ganeshotsav for Navratri and Chhath Puja, Municipal Corporation issued circular after the meeting of Guardian Minister Mangal Prabhat Lodha)

देवी मूर्तियों के विसर्जन के लिए  आवश्यकता के अनुसार वार्डों में 20×30×5 फुट का कृत्रिम तालाब बनाने, मु़ंबा देवी, महालक्ष्मी मंदिर, एवं मंडपों में दर्शनार्थियों के लिए सुरक्षा रेलिंग लगाने, विसर्जन स्थलों पर प्रकाश और नाव की व्यवस्था करने, दशहरा के दिन रावण दहन वाले स्थानों पर फायर ब्रिगेड के वाहनों को तैनात किया जाएगा.

मुंबई में करीब 10 लाख लोग छठ पूजा मनाते हैं. छठ पूजा के 82 स्थानों को चिन्हित किया गया है. इन स्थानों पर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था, साफ सफाई और स्वच्छता करने, कृत्रिम तालाब का निर्माण करने, स्वास्थ्य सुविधाएं, एंबुलेंस सेवा, पानी, शौचालय की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही छठ व्रतियों के लिए कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा पुलिस का भी बंदोबस्त किया जाएगा.

पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के निर्देश पर मनपा ने नवरात्रि और छठ पूजा के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने आवेदन देते भाजपा नेता

मनपा मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में मनपा के अतिरिक्त आयुक्त डॉ सुधाकर शिंदे, उपायुक्त रमाकांत बिरादर,  मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार, मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष पवन त्रिपाठी, मनपा भाजपा के पूर्व ग्रुप लीडर प्रभाकर शिंदेपूर्व नगरसेवक भालचंद्र शिरसाट, कमलेश यादवविद्यार्थी सिंहशीतल गंभीर-देसाईदक्षा पटेलप्रियंका मोरेहरीश भांदिर्गे, सेजल देसाई, शिवकुमार झा और मुंबई के प्रवक्ता निरंजन शेट्टी, ओमप्रकाश चौहान, तेजिंदर सिंह तिवाना,एड छांगुर चौहान, रमाकांत गुप्ता, मनोज झा सहित बड़ी संख्या में गरबा आयोजक, नवरात्रि मंडलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button