Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
मुंबई में राम नवमी जुलूस पर पथराव,दो घायल
पीएमजीपी कालोनी मानखुर्द की घटना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के मानखुर्द स्थित पीएमजीपी कालोनी में देर रात निकले जा रहे रामनवमी जुलूस (Stone pelting at Ram Navami procession in Mumbai, two injured) पर एक समुदाय के असामाजिक तत्वों ने जमकर पथराव किया. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. असामाजिक तत्वों ने जुलूस के दौरान वाहनों में तोड़फोड़ के अलावा कई दुकानों में भी घुस कर लूटपाट की. मानखुर्द में तनाव भरा माहौल है. पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार रात 11.15 बजे जुलूस के समय जय श्रीराम के नारे लगाए जा रहे थे जिससे चिढ़ कर एक समुदाय के लोग इकट्ठा होकर पथराव शुरु कर दिया. पुलिस निरीक्षक महादेव कोली ने बताया कि स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है. सीसीटीवी,और वीडियो फुटेज के आधार पर शरारत करने वालों की पहचान की जा रही है. खबर है कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

राजस्थान के करौली में हिंदू नव वर्ष के जश्न के समय निकाले जा रहे जुलूस पर हमला की घटना के कुछ दिनों बाद, गुजरात में भी ऐसी ही घटना सामने आई है. गुजरात में साबरकांठा के हिम्मतनगर के छपरिया गांव में 10 अप्रैल 2022 को आयोजित रामनवमी शोभा यात्रा या जुलूस को कुछ स्थानीय असामाजिक तत्वों ने निशाना बना कर पथराव किया गया. इस घटना में पथराव के अलावा कुछ वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई.
घटना दोपहर के समय की है जब रामनवमी का जुलूस छपरिया नामक मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहा था. जुलूस शाम 4.15 बजे छपरिया के रामजी मंदिर से शुरु हुआ था, और शहर के कई इलाकों से गुजरते हुए टॉवर चौक पहुंचना था. हालांकि, यह हमला तब किया गया जब हिंदू धार्मिक जुलूस मुस्लिम बहुल इलाके में पहुंच गया. कई वाहन, जो रामनवमी के जुलूस का हिस्सा थे, हमले में क्षतिग्रस्त हो गए, और हमलावरों द्वारा एक खुली जीप को जला दिया गया.