
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बीएमसी वॉर्डों के परिसीमन को लेकर शिवसेना बीजेपी में ठन गई है. सोमवार को बीजेपी के सभी नगरसेवकों ने गांधीगिरी स्टाइल में बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को गुलाब देकर ‘मुन्ना भाई स्टाइल में कहा गेट वेल सून ..’ बीजेपी गुट नेता प्रभाकर शिंदे ने कहा कि बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल सत्ताधारी पार्टी शिवसेना के मोहरे बन कर काम कर रहे हैं. बीएमसी वार्डों का 25% से ज्यादा परिसीमन किया गया है. जबकि केवल10% परिसीमन किया जाना था. वॉर्डो का अपने हिसाब से परिसीमन करा कर शिवसेना पुनः बीएमसी की सत्ता पाने का स्वप्न देख रही है जिसे इस बार मुंबई की जनता भंग कर देगी. बीजेपी के सभी 83 नगरसेवकों ने बीएमसी में आंदोलन किया. बीएमसी में पार्टी नेता विनोद मिश्रा, प्रवक्ता भालचंद्र शिरसाट ने आंदोलन की अगुवाई की.
कमिश्नर ने बीएमसी अधिकारियों द्वारा किये गए परिसीमन का पेन ड्राइव बदल कर शिवसेना का पेन ड्राइव चुनाव आयोग को सौंप दिया. शिवसेना ने अपने अनुकूल परिसीमन करा कर मुंबई की जनता के साथ धोखाधड़ी की है. पहले बीएमसी कमिश्नर के साथ मिल कर बीएमसी को लूटा और अब शिवसेना का मोहरा बन कर सभी संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार कर रहे हैं.
प्रभाकर शिंदे