Breaking Newsमुंबई

बाबासाहेब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिन मुंबई पहुंचने लगे अनुयायी, सेवा देने बीएमसी भी तैयार

जानें, बीएमसी उपलब्ध करा रही कौन सी सुविधाएं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Mahaparinirvana Diwas मुंबई.भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Dr Babasaheb Ambedkar) को उनके 66वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि देने उनके अनुयायी पहुंचने लगे हैं. अनुयायियों के लिए, बीएमसी ने चैत्यभूमि, छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान (शिवाजी पार्क), डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के निवास राजगृह में जहां आवश्यक हो, विभिन्न स्थानों पर अच्छी तरह से सुसज्जित नागरिक सेवाएं और सुविधाएं प्रदान की गई हैं. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्त आयुक्त (शहर) आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में महापरिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न स्तरीय कार्रवाई की जा रही है.

चैत्यभूमि दादर
महापरिनिर्वाण दिवस पर बीएमसी की तैयारी

जोन 2 के बीएमसी उपायुक्त रमाकांत बिरादार ने बताया कि मुख्य रूप से अस्थायी आश्रय, शामियाना, वी.आई.पी. कक्ष, कंट्रोल रूम, एंबुलेंस, स्वास्थ्य देखभाल, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई, शौचालय, स्नानघर, बैठने के लिए बैंच, बिजली व्यवस्था के साथ मोबाइल फोन चार्ज करने की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. वहीं, चैत्यभूमि में श्रद्धांजली देने का सीधा प्रसारण बड़े पर्दे पर किया जाएगा साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी सीधा प्रसारण किया जाएगा.

महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर दादर क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान एवं चैत्यभूमि में होने वाली सुविधाओं एवं सुविधाओं का नियोजन एवं क्रियान्वयन मुख्य रूप से बीएसपी के जी उत्तर विभाग द्वारा किया जा रहा है.

बीएमसी ने की शौचालय की व्यवस्था

सहायक आयुक्त प्रशांत सपकाले ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर के समाधि स्थल पर देश भर से आने वाले अनुयायी कुछ समय के लिए आराम कर सकें. बीएमसी के 6 विद्यालयों को आपात स्थिति में अस्थाई आवास सुविधा के रूप में चिन्हित किया गया है. ये स्कूल सभी आवश्यक सिविल सेवा सुविधाओं से भी सुसज्जित हैं.

बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन पर आधारित एक सचित्र सूचना पुस्तिका प्रकाशित की गई है. चैत्यभूमि में प्रतिवर्ष इस सूचना पुस्तिका की 1 लाख प्रतियां नि:शुल्क वितरित की जाती हैं. इस वर्ष की सूचना पुस्तिका का विमोचन सोमवार दिनांक 5 दिसम्बर 2022 को प्रातः विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में होगा.

चैत्यभूमि क्षेत्र, छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान क्षेत्र, दादर रेलवे स्टेशन, राजगृह (हिंदू कॉलोनी), डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कॉलेज (वडाला) और लोकमान्य तिलक टर्मिनस (कुर्ला) में सभी आवश्यक सिविल सेवा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

• चैत्यभूमि पर शामियाना और वीआईपी कक्ष सहित नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था
• चैत्यभूमि प्रवेश द्वार और सूर्यवंशी भवन मार्ग के पास 3 स्थानों पर एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य सेवा.
• 1 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल वाले मंडप में अस्थायी आश्रय.
• छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान (शिवाजी पार्क) और आसपास पर्याप्त संख्या में अस्थाई शौचालय.
कतार में लगे लोगों के लिए पर्याप्त संख्या में रोटेटिंग शौचालय.
• पीने के पानी के नल.
• पीने के पानी के टैंकरों का भी प्रावधान.
• पूरे परिसर में विद्युत व्यवस्था.
• फायर ब्रिगेड के माध्यम से आवश्यक सेवाएं.
• चौपाटी पर सुरक्षा गार्डों के साथ पूरे क्षेत्र में नावों की व्यवस्था
• बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण.
• नियंत्रण कक्ष और सूचना कक्ष दादर (पश्चिम) रेलवे स्टेशन के पास और एफ उत्तर, चैत्यभूमि और छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान, दादर (पूर्व) स्वामीनारायण मंदिर के पास
• राजगृह में नियंत्रण कक्ष और चिकित्सा कक्ष
स्काउट गाइड हॉल में भिक्क्षू आवास की व्यवस्था
• मैदान में धूल की गड़बड़ी को रोकने के लिए रास्ते को ढंकना.
• अनुयायियों के मार्गदर्शन के लिए चैत्यभूमि परिसर में 100 फुट ऊंचे प्रदर्शन गुब्बारों की व्यवस्था.
• शिवाजी पार्क में मोबाइल फोन चार्जिंग प्वाइंट का प्रावधान
• कतार में लगे लोगों के लिए छत वाले अस्थाई बूथों का प्रावधान किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button