Breaking Newsफायर सेफ्टीमुंबई

कुर्ला के एचडीआईएल कोहिनूर सिटी प्रीमियर कंपाउंड,में आग, बुजुर्ग महिला की मौत

आग बुझाने का प्रयास जारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Fire Breakout at Kurla: मुंबई. मुंबई के कुर्ला स्थित एचडीआईएल कोहिनूर सिटी (HDIL Kohinoor City )  में आज तड़के लगी आग लग गई जिसमें झुलसकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.

मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार  एचडीआईएल रेसीडेंसियल कांप्लेक्स प्रीमियर कंपाउंड बिल्डिंग नंबर 7 के सी विंग में लगी है. आग 4 से 10 मंजिल तक लगी है जिसे बुझाने का जोरदार प्रयास किया जा रहा है.

आग लगने के बाद पूरी इमारत में धुआं फैल गया जिससे लोग जगह जगह फंस गए. कुछ लोग भाग कर टेरस पर चले गए. फायर ब्रिगेड जवानों इमारत में फंसे लोगों के बचा कर बाहर निकाला.

12 मंजिला इमारत में आग बुझाने के लिए तीन हाई प्रेशर लाइन का उपयोग किया जा रहा है. 4 फायर इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. इस बीच 70 साल की एक महिला शकुंतला को निकाल कर राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने भर्ती करने से पहले मृत घोषित कर दिया. फिलहाल आग बुझाने का प्रयास अभी जारी है.

Related Articles

Back to top button