

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
वाराणसी. काशी विश्वनाथ धाम कोरीडोर का प्रथम चरण बन कर तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे. विश्वनाथ धाम के बीचों बीच बनाए गए मंदिर चौक के भीतर 4 विशेष विशालकाय मूर्तियां लगाई जा रही हैं.
इन मूर्तियों में भगवान कार्तिकेय, शंकराचार्य, भारतमाता और महारानी अहिल्याबाई होलकर, की मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं. 11वीं शताब्दी से लेकर 17 वीं शताब्दी तक कई विध्वंसकारियों ने मंदिर को तोड़ते रहे हैं. औरंगजेब के आदेश पर विश्वनाथ का मंदिर तोड़ कर उसके स्थान पर ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण कराया था. इंदौर की महारानी आहिल्याबाई होलकर ने 18 वीं शताब्दी में मंदिर को पुर्नस्थापित किया था. उसके बाद पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह ने स्वर्ण मंडित कराया था.
एक फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के कारण विश्वनाथ धाम मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है.
https://youtu.be/hjR96-nzNjQ
उद्घाटन से पहले जाने कैसा बन रहा मंदिर
अन एडीटेड यूट्यूब वीडियो लिंट में आप देख सकेंगे कि किस तरह तमाम विषम परिस्थितियों के उपरांत मंदिर कोरीडोर को तैयार किया गया है. विश्वनाथ धाम से जुड़ी अन्य खबरें जानने, के लिए आईएनएस वेबसाइट पर जाएं.