Breaking News

अविघ्न अग्निकांड ,जांच रिपोर्ट में खुलासा

बीएमसी ने मालिक और किराएदारों को भेजा नोटिस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई: करी रोड स्थित ‘ वन अविघ्न’ हाईराइज इमारत के 19 वें फ्लोर पर लगी आग की प्राथमिक रिपोर्ट में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने का खुलासा हुआ है. इस इमारत में आग्नि सुरक्षा के उपाय अपूर्ण होने के कारण बीएमसी ने इमारत के डेवलपर और फ्लैट मालिकों को नोटिस भेजा है.  बीएमसी कालाचौकी पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज कराया है. मुंबई फायर ब्रिगेड की प्राथमिक रिपोर्ट स्थायी समिति में पेश की गई.

शार्ट सर्किट से लगी आग

60 मंजिला‘अविघ्न’ टॉवर में 22 अक्टूबर को भीषण आग लग गई थी जिसमें वॉचमैन अरुण तिवारी की मौत हो गई थी. 19 वीं मंजिल के जिस फ्लैट नंबर 1902 में आग लगी थी उसके इलेक्ट्रिक पैनल में खराबी के कारण शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी स्थायी समिति को दी गई है. इमारत में अग्नि सुरक्षा के उपाय अपूर्ण होने के साथ पानी का प्रेशर भी कम होने की जानकारी मिली है जिससे आग बुझाने में परेशानी हुई.

Related Articles

Back to top button